सुरक्षा परिषद में भारत का होना जरूरी: पीएम मोदी

Hindi Gaurav :: 26 Sep 2015 Last Updated : Printemail

न्यूयार्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में व्यापक सुधारों पर जोर देते हुए इसमें भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों को शामिल किए जाने की आवश्यकता जताई । पीएम मोदी ने यहां जी-चार (भारत, ब्राजील, जापान और जर्मनी) की बैठक की शुरुआत में अपने सम्बोधन में सुरक्षा परिषद की सदस्यता के लिए भले ही सीधे भारत का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह कहकर अपनी मंशा जाहिर कर दी कि सुरक्षा परिषद में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों को अवश्य शामिल किया जाना चाहिए। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘एक निश्चित समय सीमा के भीतर सुरक्षा परिषद में सुधार अत्यंत जरूरी और महत्वपूर्ण हो गए हैं और इसमें दुनिया के बड़े लोकतांत्रिक देशों को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।’’ मोदी ने कल रात संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य से संबंधित शिखर सम्मेलन में भी सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र में सुधारों की जरूरत पर बल दिया था। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया और कहा कि वैश्वीकरण के इस दौर में आम लोगों भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे मुद्दे दुनिया के सामने नयी चुनौती बनकर उभरे हैं। 

comments powered by Disqus